पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ –यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी पहली बार अपने शहर गोरखपुर में हैं. जहां उन्होंने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में मीडिया से बातचीत में कहा कि वो नायक नहीं बल्कि एक सामान्य नागरिक हैं. योगी ने दावा किया कि वो पार्टी का दायित्व पूराकर यूपी को सपने का प्रदेश बनाएंगे.
योगी ने कहा कि पद की जिम्मेदारी मेरे साथ गोरखपुरवालों की भी है. वहीं इस जिम्मेदारी को निभाने में गोरखपुरवासियों का सहयोग चाहिए.आज उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा की और परिक्रमा लगाई. मंदिर में जनसैलाब उमड़ा था चारों ओर लोग हाथ में झंडे लेकर योगी-योगी और जयश्रीराम के नारे लगा रहे थे.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में 19 मार्च को लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर राज्यपाल राम नाइक ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
कुल 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने रिकार्ड 325 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 312 सीटों पर जीत हासिल की जबकि उसकी सहयोगी पार्टियों ने भी 13 सीटों पर जीत हासिल की.
Manthan News Just another WordPress site