पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यूपी पुलिस को हिदायत दी है कि वे महिला सुरक्षा के नाम पर कपल्स को परेशान ना करें। योगी ने अपने प्रधान सचिव को भी एंटी रोमियो स्कवैड के लिए गाइड लाइन्स तैयार करने के लिए कहा है। योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार (24 मार्च) को पुलिस को सलाह देते हुए कहा, ‘अगर एक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से एक साथ हैं तो फिर उन लोगों को परेशान ना किया जाए।’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने घोषणा पत्र में एंटी रोमियो स्कवैड बनाने का वादा किया था ताकि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी और अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
लेकिन पिछले कुछ दिनों में एंटी रोमियो स्कवैड के दस्ते से काफी परेशानियां हुईं।
 क्योंकि पुलिस पार्क, सड़क कहीं भी घूमते किसी कपल को भी पकड़ लेती थी। स्कवैड के पुलिसवाले अपनी वर्दी और बिना वर्दी के भी घूम-घूमकर गर्ल्स कॉलेज, स्कूल, मार्केट, मॉल्स, सिनेमा हॉल पर नजर रख रहे हैं। लेकिन पुलिसवालों को लेकर भी काफी शिकायतें मिल रही हैं। कपल को कथित रूप से परेशान करने के अलावा वे लोग खुद नियमों का पालन नहीं करते। कुछ फोटोज भी सामने आई थी जिसमें पुलिसवाले खुद बिना हेलमेट लगाए ट्रिपलिंग करके लोगों को पकड़ रहे थे। कहीं-कहीं पर तो जहां लड़का लड़की के साथ घूमता दिख रहा था उसको भी पकड़ लिया गया।
योगी आदित्य नाथ सीएम बनने के बाद से एक्शन में हैं। योगी ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम पर खासा ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने हर जिले के पुलिस प्रमुख से कहा है कि वह रोजाना के हिसाब से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर नजर रखें।
यूपी में एक महिला पर एसिड अटैक हुआ था। योगी ना सिर्फ खुद उससे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे बल्कि उसको सहायता राशि भी देकर आए। पुलिस भी तुरंत हरकत में आई थी। हमले के कुछ वक्त बाद ही दो लोगों को पकड़ भी लिया गया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए. सभी विभागों के अफसरों के साथ पहली ही बैठक में आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एजेंडे को साफ कर दिया. उन्होंने सभी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं.
कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू की जाए.
जनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणात्मक निस्तारण किया जाए.
राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए.
सस्ती दर पर उपलब्ध होने वाली जेनेरिक दवाओं की 3 हजार दुकानें खोलने की व्यवस्था की जाए.
गेहूं खरीद की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. गेहूं खरीद लक्ष्य को 40 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन किया जाए.
सूखा एवं बाढ़ से होने वाली जन हानि के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे.
पंजीकृत दागी फर्गों एवं माफिया किस्म के ठेकेदारों का पंजीयन समाप्त कर अच्छी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को मौका दिया जाए.
अवैध खनन की शिकायतों के लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधे जिम्मेदार होंगे.
अपराधियों, तस्करों, भू माफियाओं आदि पर बिना किसी भेदभाव के सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए.
थानों एवं तहसीलों में फरियादियों के लिए बैठने एवं पानी पीने की व्यवस्था अवश्य की जाए.
प्रदेश की सभी क्षेत्रिय भाषाओं एवं संस्कृतियों के विकास के लिए कार्य किया जाना चाहिए.
भाषा विभाग में राजनैतिक नियुक्तियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए.
इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और झांसी नगरों में भी मेट्रो चलाने के लिए तेजी से डीपीआर तैयार किया जाए.
Manthan News Just another WordPress site