मंथन न्यूज़ सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में 10वीं की परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे बाद ही सामाजिक विज्ञान का पेपर व्हाट्सएप में वायरल हो गया। मौका पाकर परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्रों के परिजन आनन-फानन में उत्तर पुस्तिका तलाश कर अपने-अपने बच्चों तक चुटका पहुंचाने की जुगाड़ तलाशने लगे।
झुंड बनाकर बारी-बारी से छात्रों तक उत्तर पहुंचाने का सिलसिला करीब 11.30 बजे तक जारी रहा। हालांकि केन्द्राध्यक्ष ने ऐसे आरोपों को खारिज कर दिया है। बता दें कि हाल ही में पड़ोसी जिला सतना में 9वीं और 11वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था।
परीक्षा केन्द्र में खुलेआम नकल
इसके बाद लोक शिक्षण संस्थान ने प्रदेशभर में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी सिंगरौली जिले में लापरवाही बरती गई। खैड़ार परीक्षा केन्द्र में खुलेआम नकल चलती रही। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों के सामने सब कुछ चलता रहा लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया।
चार पेज किए गए लीक
बदमाशों ने मोबाइल पर प्रश्न पत्र के चार पेज वायरल किए हैं। जिसमें रिक्त स्थानों की पूर्ति, सत्य असत्य बताइए, भौम जल पाने के स्त्रोत क्या हैं। गुलाबी क्रान्ति क्या है?, सहायक संधि व्यवस्था क्या थी? इसको किसने लागू किया था? एक वाक्य में उत्तर दीजिए। सही जोड़ी बनाइए जैसे प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्न पत्र के साथ ही एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें परीक्षा केन्द्र के बाहर कापी लिखते हुए परीक्षार्थी देखे जा रहे हैं।
अव्यवस्था की थी शिकायत
चितरंगी तहसील के खैड़ार एवं नैडिहवा परीक्षा केन्द्र पर पिछले कई दिनों से परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की शिकायते आ रही थी। सामूहिक नकल कराए जाने की भी शिकायत हुई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने सतर्कता नहीं बरती। आरोप यह भी लगाए जा रहे थे कि जिला शिक्षा अधिकारी आरके दुबे की सह पर नकल कराई जा रही है। अब समय से पहले प्रश्न पत्र के बाहर आ जाने के बाद परीक्षा की गोपनियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
एसपी के पास पहुंचा प्रश्न पत्र
सुबह करीब 10.30 बजे तक सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारिस के मोबाइल पर भी व्हॉट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र पहुंच गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजकिशोर द्विवेदी लीक होने की जानकारी से पल्ला झाड़ते रहे। जबकि प्रश्न पत्र करीब 9.30 बजे ही बाहर आ गया था।
सामाजिक विज्ञान का था पेपर
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के सामाजिक विज्ञान का विषय पेपर चल रहा था। तय समय में खैड़ार परीक्षा केन्द्र में सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षा शुरु हुई। परीक्षा के 1 घंटे बाद ही व्हाट्सएप में पेपर लीक हो गया। इसके बाद छात्र खुद ही परीक्षा हाल से बहाना बनाकर बाहर निकलते गए और अपने परिजनों से उत्तर लेकर वापस लौट रहे थे।
नकल के लिए बदनामसूत्र बताते है कि चितरंगी ब्लॉक के खैराड़ इलाका नकल के लिए पहले से ही बदमान है। पूर्व में भी यहां नकल कराने का मामले सामने आ चुके है। फिर भी जिला के जिम्मेदार इस ओर सतर्कता नहीं दिखाए और एक उदाहरण सबके सामने आ गया।
इनका कहना है
अभी हमे इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है। इस प्रकार की बात सामने आएगी तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। आगे वही निर्णय लेंगे।
आरके दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली
Manthan News Just another WordPress site