पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –सीधी भर्ती से नियुक्त प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि हाईकोर्ट में चल रहे मामले के निराकरण के बाद खत्म होगी। इसके बाद अध्यापकों को एरियर्स दिया जाएगा। सरकार कोशिश करेगी कि कोर्ट में जो मामला चल रहा है, उसका निराकरण जल्द हो।
ये बात उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने विस में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कुंवर सिंह टेकाम के सवाल के जवाब में कही। टेकाम ने सवाल उठाया था कि जिन प्राध्यापकों ने हाईकोर्ट में याचिका नहीं लगाई है, उनकी परिवीक्षा अवधि खत्म कर दी जाए तो उन्हें वेतनवृद्धि का फायदा मिल सके।
इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विवाद वार्षिक ग्रेड पे को लेकर है। प्रदेश सरकार ने नौ हजार रुपए का ग्रेड पे दिया है, जबकि इनकी मांग 10 हजार का ग्रेड पे देने की है। याचिका प्राध्यापक संघ ने लगाई है।
Manthan News Just another WordPress site
