पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शाजापुर- मध्यप्रदेश में शाजापुर के पास जबड़ी स्टेशन में भोपाल-उज्जैन ट्रेन के कोच में धमाके से छत उखड़ गई और कई सीटें भी टूट गईं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना तेज रहा होगा। घटना की जांच करने के लिए मध्यप्रदेश एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
घायल यात्रियों के मुताबिक अचानक कोच में जल रही लाइट फट पड़ी और आग लग गई। सभी घबरा गए थे और बाहर की ओर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने चलती ट्रेन से कूदने की भी कोशिश की। बाद में चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया और सभी यात्री बाहर निकल आए। धमाके की आवाज सुनकर दूसरे कोच के यात्री भी घबरा गए थे।
रेलवे एसपी कृष्णा वेणी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए हैं। उधर एएसपी ज्योति ठाकुर के मुताबिक ट्रेन में रखा सूटकेस फटने से यात्री घायल हुए हैं।
सूटकेस में मोबाईल की बैटरी फटने के साथ बम होने की भी आशंका जताई जा रही है। शाजापुर से डॉग स्कॉड मौके के लिए रवाना हो गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी आ रहा है। एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में सिमी के पांच संदिग्धों को पिपरिया से गिरफ्तार किया गया है।
Manthan News Just another WordPress site