दतिया मंथन न्यूज़ । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम लिधोरा पहुचकर 43.9 लाख की नवनिर्मित नहर की पुलिया का लोकार्पण किया। इस दोरान जब किसानों ने यह बताया कि उनके खेतों में गूल से पानी कम आता है तो जलसंसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने आश्वासन दिया कि जल संसाधन विभाग के यंत्री को भेजकर आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार संवेदनशील है और कोई भी समस्या हो उसका समाधान किया जाएग। मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान की चिंता कर रही हैं। एक रूपये किलो गेहूं, चावल और नमक उज्जवला येाजना के तहत गरीबों केा निशुल्क गैस कनेकशन दिया जा रहा है। बीमार होने पर 108 सेवा उपलब्ध है। अस्पताल में निशुल्क दवाऐं, निषुल्क जांचे, एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था है। जिले में गुंडाराज पूर्णत समाप्त कर दिया गया है।
जनसंपर्क मंत्री के लिधोरा पहुंचने पर ग्रामीणजन ने उनका स्वागत किया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा गांव के बुजुर्गों को हार फूल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विपिन गोस्वामी ने दतिया विधान में हुए विकास कार्यो का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के दौरान भापजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुदेला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र रावत, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया, रामजी यादव, मुकेश यादव, श्रीमती कुमकुम रावत, रज्जन पटेल, बलदेवराज बल्लू, बृजमोहन शर्मा आदि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय दुबे ने किया। 

Manthan News Just another WordPress site