मंथन न्यूज़ शिवपुरी ! हातोद पंचायत के अन्तर्गत सभी शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक व आंगनवाड़ी केन्द्रों का वार्षिक उत्सव का सामूहिक आयोजन ग्राम पंचायत हातोद की सरपंच श्री मति परवीन मेहरोत्रा एवं बीआरसीसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर के प्रयासों से शिवपुरी के इतिहास में पहली बार पंचायत के अन्तर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक और आंगनवाड़ी के बच्चो को एक मंच पर लाकर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया !वार्षिक उत्सव में प्राथमिक विद्यालय एवं मा.वि हातोद लखनगवा तथा प्रा।वि हाथीगढ़ा अर्जुनगाँवखुर्द, महुआखेड़ा, हरनगर एवं तीनो आंगनवाड़ीयो ने वार्षिक उत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुती के कारण यहाँ उपस्थित सभी दर्शको एव ग्राम वासियो का मन मोह लिया !कार्येक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ नेहा सिंह मारव्या और विशिष्ठ अतिथि बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर शिवपुरी उपस्थित थे ! कार्येक्रम में नाट्य मंचन में स्वक्छ्ता के ऊपर एवं अन्धविश्वास शीर्षक के ऊपर नाट्य मंचन किया गया ! कार्येक्रम में उपस्थित दर्शको के दुआरा सभी प्रस्तुतियों को सराहां गया !विशिष्ठ अतिथि के रूप में वीआरसीसी तोमर ने अपने उधबोधन में ग्राम पंचायत एवं सभी स्कूलों की शिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शानदार आयोजन के लिए प्रसंशा की एवं जहाँ पर लोग शसकीय स्कूलों में उपस्थित एवं आदिवासी बच्चो के पिछड़े पन का अहसास कराते रहते है उनके कार्येक्रम एवं प्रस्तुतिया किसी भी कॉवेन्ट स्कूल से कम नहीं आकि जा सकती मुख्य अतिथि नेहा सिंह मारव्या के अनुसार जिस तरह के कार्येक्रम का आयोजन एवं प्रदर्शन किया गया वो अपने आप में श्रेष्ठ है शायद ऐसी प्रस्तुति मंच पर में भी नहीं दे पाती !बच्चो ने नृत्य ,संगीत एवं नाट्य मंचन में जो प्रस्तुतिया दी है वो सराहनीय है सरपंच श्री मति परवीन मेहरोत्रा ने कहा इस कार्येक्रम से में बेहत उत्साहित हु एवं भविष्य में ऐसे कायेक्रम और बेहतर बनाकर आयोजन करने का प्रयास करती रहुँगी !सरपंच श्री मति परवीन मेहरोत्रा के अनुसार मेरे पति दिनेश का इस कार्येक्रम बहुत बड़ा योगदान रहा उसके सहयोग के बिना ये कार्येक्रम सफल नहीं हो सकता था तथा कार्येक्रम में बीआरसीसी कार्यालय से बी.ए सी श्री मजीद खान ,श्री संतोष व्यास सी.ए. सी लोकेश ,गजेंद्र यादव एवं अनुज गुप्ता आदि उपस्थित थे
Manthan News Just another WordPress site