पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक पर भले ही पक्ष-विपक्ष एक दिखा हो, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच धीरे-धीरे दूरी सामने आने लगी है. ताजा मामला मध्य प्रदेश का है, जहां कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आतंकियों के पनपने का आरोप लगाया है.
दरअसल गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले में किसान कर्जमाफी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे. कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायुसेना की कार्रवाई से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ की. लेकिन इस दौरान वह बीजेपी पर विवादित बयान दे गए. मंत्री ने कहा, ‘भारत पर आंख उठाने की हिम्मत पाकिस्तान कभी नही कर सकता. पाकिस्तान एक कायर देश है और कायरनुमा हमले करता है. आतंकियों के रूप में जो बीजेपी में लोग पनपते हैं. उन्होंने हमारे लोगों पर अटैक किया. हमारी आर्मी पर अटैक किया. लेकिन हमारी वायुसेना ने मुहतोड़ जवाब दिया. उस वायुसेना को कांग्रेस और भारत की जनता सलाम करती है.’
बीजेपी विरोध से देश विरोधी हो रही है कांग्रेस
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्रा पाराशर ने ”आजतक” से कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी का ऐसा फोबिया हो गया है कि वो भारतीय जनता पार्टी की बुराई और भारत की बुराई में अंतर ही नहीं समझ पाते. उन्हें बीजेपी में पाकिस्तान दिखाई दे रहा है.’
पराशर ने कहा, ‘उन्हें कहना था पाकिस्तान आतंकी पैदा करता है, लेकिन कह रहे हैं बीजेपी आतंकी पैदा करती है. कल को कहने लगेंगे भारत आतंकी पैदा करता है’. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को देश के सम्मान की चिंता नहीं है, आने वाले दिनों में कांग्रेस के नेताओं को कोई गंभीरता से लेने वाला नहीं है.
लोकेंद्र पाराशर ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इनका नेतृत्व कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगता है और आज जब पूरा देश जवानों के शौर्य और पराक्रम से भरा हुआ है तो इनके नेता लज्जित करने वाले बयान दे रहे हैं और जनता इसका जवाब 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को देगी.
मध्य प्रदेशः कमलनाथ के मंत्री बोले- बीजेपी में पनपते हैं आतंकी
गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले में किसान कर्जमाफी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे. कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायुसेना की कार्रवाई से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ की. लेकिन इस दौरान वह बीजेपी पर विवादित बयान दे गए.