पीएससी ने राज्यसेवा और वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले 10 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन परीक्षा के ठीक दो दिन पहले बुधवार को पीएससी ने तारीख आगे बढ़ाने का एलान कर दिया। संत रविदास जयंती के शासकीय अवकाश को इसकी वजह बताया गया। बदले शेड्यूल के मुताबिक अब 12 फरवरी (रविवार) को परीक्षा होगी।
उम्मीदवारों की शिकायत है कि 12 फरवरी को ही दो और बड़ी परीक्षाएं होना हैं। इनमें से एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गैट) और दूसरा प्रदेश की सिविल जज फाइनल परीक्षा है।
दोनों ही परीक्षाओं में शामिल हो रहे कई उम्मीदवारों को राज्य सेवा- 2017 में भी शामिल होना है। एक ही दिन परीक्षा होने से ऐसे सभी उम्मीदवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वे एक परीक्षा के लिए दूसरी परीक्षा को छोड़ दें। उम्मीदवारों के मुताबिक दो अन्य परीक्षाओं की तारीख पहले से तय थी। ऐसे में पीएससी को छात्रों का भविष्य देखते हुए अपनी तारीख बदलना चाहिए।
अब किसी तरह का बदलाव नहीं
लोक सेवा आयोग की सचिव रेणु पंत के मुताबिक, शासकीय अवकाश के कारण एक बार परीक्षा आगे बढ़ा दी गई है। अब तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site