मंथन न्यूज़ भोपाल –राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का आठ दिवसीय मप्र दौरा मंगलवार से शुरू होगा, जो वनवासी इलाकों में संस्कार केंद्र, जैविक कृषि सहित अन्य गतिविधियों के जरिए आए सामाजिक बदलाव पर केंद्रीत होगा। इसे खुद भागवत 8 फरवरी को बैतूल में देश के सामने रखेंगे। पुलिस ग्राउंड में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भागवत भी मौजूद रहेंगे।
ये पहला मौका है जब वे संगठनात्मक गतिविधियों से हटकर वनवासी समाज के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को जनता के सामने रखेंगे। सरसंघचालक अपने प्रवास के दौरान 9 फरवरी को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी के गोविंदनगर में भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें भी सेवा केंद्रों के जरिए लाए गए परिवर्तन को भागवत देखेंगे और उसे देश के लोगों को अवगत कराएंगे।
श्रम साधक सम्मेलन को करेंगे संबोधित
संत रविदास जयंती पर 10 फरवरी को भोपाल के लाल परेड मैदान में श्रम साधक कार्यक्रम को भी भागवत संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान भी मौजूद रहेंगे।
11 को ‘दीनदयाल उपाध्याय : एक विचार’ पर संबोधन
11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर भागवत ‘दीनदयाल उपाध्याय : एक विचार” विषय पर संबोधन देंगे। संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यकारी मंडल की बैठक 12-13 को
सघ प्रमुख 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में संघ की क्षेत्र कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे। इसमें छत्तीसगढ़, मध्यभारत, महाकौशल और मालवा प्रांत के विभाग प्रचारक स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे।
संघ के भविष्य के एजेंडे तय करेगी कोर ग्रुप की बैठक
मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कोर ग्रुप की होने वाली बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संघ की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा से पहले हो रही इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय टोली की यह बैठक प्रतिनिधि सभा का एजेंडा तो तय करेगी ही, साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली स्थितियों पर भी बातचीत हो सकती है।
चुनाव परिणाम के बाद संघ के आगामी एजेंडे पर भी मोहन भागवत और उनका कोर ग्रुप चर्चा करेगा। जिसमें आरक्षण, नोटबंदी के बाद की अािर्थक स्थिति समेत कई मुद्दे शामिल होंगे। यह बैठक संघ कार्यालय समिधा या शारदा विहार स्कूल में हो सकती है।
[पूमम पुरोहित ]
Manthan News Just another WordPress site