मंथन न्युज अशोकनगर| राजघराने के कट्टर विरोधी माने जाने वाले प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है| पवैया अशोकनगर जिले में नवीन विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करने पहुंचे थे| यहां शुभारम्भ पट्टिका पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के आगे श्रीमंत लिखा देखा तो वो भड़क गए और विद्युत् विभाग के अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जाहिर की| पवैया ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भड़कीले अंदाज में भविष्य में कभी किसी शासकीय कार्यक्रम में कार्ड या पट्टिका पर श्रीमंत न लिखने की चेतावनी भी दे दी|
सामंतवाद और सिंधिया राजपरिवार का खुला विरोध करने वाले जयभान सिंह पवैया पहले भी कई सभाओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध जाता चुके हैं| और उनका कहना है कि आजादी के बाद अब कोई राजा महाराज नहीं है|
Manthan News Just another WordPress site