पोहरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाखनोद में कुछ समय से टी.व्ही की महामारी फैलने की घटना से अवगत होने पर देवराज सिंह किरार की स्मृति सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर एवं शिवपुरी से आये चिकित्सकों ने लगभग 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें दवाईयों का वितरण भी किया।
सेवा संस्थान की ट्रस्टी सलोनी सिंह धाकड ने जानकारी देते हुए बताया कि जाखनोद ग्राम में टी व्ही की महामारी फैलने की जानकारी मुझे समाचार के माध्यम से प्राप्त हुयी जाखनोद गांव की खबर देखकर मन में पीडा हुई जिसके बाद हमने योजना बनाकर रविवार के दिन स्वास्थ शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया सलोनी सिंह ने बताया की टी.व्ही की रोकथाम के लिए में ग्राम जाखनोद ग्राम को गोद लेती हु और टी.व्ही की समस्या के निदान तक इस तरह के स्वास्थ शिविरों का आयोजन रखा जाएगा जाखनोड़ ही नहीं आस पास के जिले में भी स्वास्थ शिविरों का आयोजन समय समय पर ट्रस्ट दुआरा रखा जाएगा स्वास्थ शिविर में जिला क्षय अधिकारी डा आषीश व्यास ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर मरीजों का परीक्षण किया एवं जाॅच के नमूने भी लिये गये। टीबी के मरीजों के अलावा डा मनीश फिजिशियन , डा रामवीर राजपूत, डॉ मेनका डा आरकेएस धाकड हड्डी रोग विषेशज्ञ आदि ने मरीजों की जाॅच कर उन्हे दवाईयां दी गई। संस्थान द्वारा आगामी फरवरी माह के दौरान छर्च क्षेत्र में भी निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें मरीजों को निशुल्क जाॅच एवं दवाई उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर भजपा जिलामंत्री प्रथ्वीराज जादौन,जिला मिडिया प्रभारी पूनम पुरोहित मण्डल अध्यक्ष हरनारायण कुषवाह, लक्ष्मीनारायण खटीक, हरीषंकर धाकड, मुरारी धाकड, मोहन उपाध्याय, एसडीओपी अषोक घनघोरिया, प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Manthan News Just another WordPress site
