मंथन न्यूज़ शिवपुरी – इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडलों के प्रभारी अपने-अपने मंडलों में पहुचकर सुनिश्चित करें की मंडल कार्य समिति – मंडल के सदस्य एवं सभी मोर्चों के पदाधिकारी सदस्य सभी ग्राम केंद्रों के संयोजक एवं सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता, एवं सभी भाजपा के लोग मंडल स्तर पर मनाई जाने वाली पुण्यतिथि में उपस्थित हो ।
साथ ही इस पुण्यतिथि के अवसर पर मंडल सेवा पर्व के कार्यक्रम अस्पताल /गरीववस्ती में फल ,कम्बल या वस्त्र वितरण का भी कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते है ।साथ ही प्रदेश कार्यसमिति के लिए निर्णय अनुसार आगामी 11 फरबरी को पं. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप मे प्रत्येक ग्राम /नगर केंद्र पर बैठक आयोजित कर उस बैठक का प्रभारी व् मुख्य वक्ता ,स्थान इस बैठक में तय करे ।साथ ही आजीवन सहयोग निधि भी समर्पण दिवस पर एकत्रित करे ।आगामी 20 फरबरी को मा मुख्यमंत्री जी द्वारा शिवपुरी में आयोजित होने वाले जटिल/गंभीर बीमारी के लिए स्वाश्थ्य शिविर का अधिक से अधिक आमजन लाभ ले यह सुनिश्चित करे ।व् आगामी 6 अप्रैल को भाजपा को भाजपा के स्थापना दिवस पर मतदान केंद्र स्तर पर कार्यक्रम का स्थान/वक्ता /मतदान केंद्र कार्यक्रम प्रभारीकी सूची तैयार कर जिला कार्यालय को सूचीबध्द कर प्रेषित करे ।सुशील रघुवंशी” (जिलाध्यक्ष भाजापा जिला शिवपुरी)