मंथन न्यूज़ दतिया –जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में झाँसी रोड से अंगूरी बेराज की ओर बनने वाली 50 लाख की लागत की सी.सी. सड़क का शिलान्यास किया। सड़क की लम्बाई लगभग एक किमी होगी। मंत्री डॉ. मिश्र ने निर्माण एजेन्सी को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही काम समय-सीमा में भी पूरा करने को कहा गया
।
।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था के साथ ही सिंचाई साधनों के विकास पर जोर दिया है। इसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कार्यों के निरंतर निरीक्षण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, दतिया जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुंदेला सहित कई जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site