Breaking News

विधिक साक्षरता शिविर में विद्यार्थियों को दी उनके मौ‍लिक कर्तव्‍यों एवं अधिकारो की जानकारी

मंथन न्यूज़ शिवपुरी -विद्यार्थियों एवं शिक्षकों आदि को विभिन्‍न विधि, अधिकारों एवं कर्तव्‍यों आदि की जानकारी देने हेतु म.प्र.उच्‍च न्‍यायालय खण्‍डपीठ ग्‍वालियर के प्रशासनिक न्‍यायाधिपति श्री एन.के.गुप्‍ता के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय उच्‍चतर उत्‍कृष्‍ट माध्‍यमिक विद्यालय शिवपुरी क्रमांक-1 में सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन अध्‍यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.कुमार ने की।
       शिविर में छात्र-छात्राओं को उनके नागरिक होने के कर्तव्यों, मौलिक अधिकारो के प्रयोग के साथ-साथ संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यो के अनुरूप भी कार्य करने का आग्रह किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को मूल कर्तव्य जानने के साथ ही उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
       शिविर को संबोधित करते हुए प्रशासनिक न्‍यायाधिपति श्री एन.के.गुप्‍ता ने संविधान में दिए गए प्रत्‍येक नागरिक के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्‍यों पर विस्‍तार जानकारी देते हुए इस संबंध में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्‍नों का भी जबाब दिया। इसके साथसाथ उन्‍होंने विद्यार्थियों से भी प्रश्‍न किए जिनके सही उत्‍तर देने पर छात्र-छात्राओं को पुरस्‍कृत कर उनके ज्ञान की सराहना की।
       कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री आर.बी.कुमार ने विद्यार्थियों के अधिकारों एवं कर्तव्‍यों से संबंधित जानकारियां देते हुए शासन की समाज के विभिन्‍न वर्गों के लिए संचालित योजनाओं एवं अभियानों से भी अवगत कराया और कहा कि इन अभियानों का भी लाभ लें। अपर जिला न्‍यायाधीश श्री डी.पी.एस.गौड़, विशेष न्‍यायाधीश श्री अरूण वर्मा और सीजेएम श्री डी.एल.सोनिया ने भी मौलिक कर्तव्‍यों एवं अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा कर्तव्‍य है कि पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ शासकीय परिसम्‍पतियों की भी सुरक्षा करें। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटेल, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्रछात्राएं आदि उपस्थ्‍िात थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्‍ठ शिक्षक डॉ.रतिराम धाकड़ ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार संस्‍था के प्रभारी प्राचार्य श्री एस.एन.जैन ने व्‍यक्‍त किया।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …