Breaking News

राजस्व अधिकारी मुस्तैद रहकर निर्वाहन करें अपनी भूमिका – मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि ग्रामीणजन राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण और मुख्यालय पर मुस्तैद रहकर अपनी भूमिका का निर्वाह करें। मंत्री डॉ. मिश्र आज दतिया जिले के बसई में जन-समस्या निवारण शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदन-पत्रों का मौके पर ही निराकरण करवाया। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। शिविर में जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित प्रचार सामाग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जनसंपर्क मंत्री ने अवलोकन किया। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …