मंथन न्यूज़ भोपाल –नोटबंदी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेसियों की प्रदर्शन के दौरान पुलिस से जमकर झूमा-झटकी हुई. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
कांग्रेस ने नोटबंदी के मामले में आरबीआई गर्वनर के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, पल्लम राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
मुकुल वासनिक ने इस मौके पर केंद्र और मध्य प्रदेश की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों जगहों पर कानून का शासन नहीं है.
वासनिक ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और इसके खिलाफ कांग्रेस आवाज उठा रही है.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की. कांग्रेस कार्यकर्ता कटनी हवाला कांड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जब उन पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं थीं.
उन्होंने घायल प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के स्वास्थ्य की जानकारी अस्पताल जाकर ली. यादव पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए थे.
वासनिक ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने यादव पर क्रूरतापूर्वक हमला किया. यह कार्रवाई सरकार की कार्यप्रणाली और मंशा जाहिर करती है.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site