मंथन न्यूज़ दिल्ली – बेंगलुरु में प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश की विकास यात्रा में साझेदार हैं। पीएम ने कहा कि 14वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करके खुशी महसूस हो रही है। इससे पहले उन्होंने पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ मिलकर सम्मेलन का उद्घाटन भी किया।


बेंगलुरु में प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश की विकास यात्रा में साझेदार हैं। पीएम ने कहा कि 14वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करके खुशी महसूस हो रही है। इससे पहले उन्होंने पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ मिलकर सम्मेलन का उद्घाटन भी किया।बेंगलुरू इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर में हो रहे इस आयोजन में दुनिया भर से 6000 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत 2003 में वाजपेयी सरकार ने की थी।
उन्होंने कहा, हम जल्द एक स्किल डिवलेपमेंट प्रोग्राम ‘प्रवासी कौशल विकास योजना’ शुरू करेंगे. यह योजना उन भारतीय युवाओं के लिए होगी जो विदेशों में काम करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून से लिखे रिश्तों को देखते हैं। प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सक्रिय भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि विदेश मंत्री प्रवासी भारतीयों की समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से सुलझाती रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को अपने 3 करोड़ से ज्यादा प्रवासी नागरिकों पर गर्व है। प्रवासी भारतीयों का भारत के विकास और अर्थव्यवस्था में योगदान है। क्योंकी, प्रवासी भारतीय जहां कहीं भी रहे, उन्होंने उसे अपना कर्म भूमि माना। साथ ही देश की विकास यात्रा में प्रवासी भारतीय हमारे साथी हैं।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site