Breaking News

कलेक्‍टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्‍तव ने चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

कलेक्‍टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्‍तव ने आज जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्‍सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थित, चिकित्‍सालय में दवाओ की उपलब्‍धता संतोषजनक पाई गई । इस दौरान उन्‍होंने चिकित्‍सालय के विभिन्‍न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से चर्चा कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली । इस दौरान उन्‍होंने शिशु गहन चिकित्‍सा ईकाई, लेवर रूम, पैथोलॉजी आदि का भी निरीक्षण किया ।
       कलेक्‍टर श्री श्रीवास्‍तव ने चिकित्‍सालय के व्‍हीआरएस लेने वाले चार वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों से चर्चा कर उनकी समस्‍याओं को गंभीरता पूवर्क सुना और कहा कि वे चिकित्‍सालय में अपनी सेवाए दें आवश्‍यकता पड़ने पर उन्‍हें अपने अवकाश का भी लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । पुलिस द्वारा भी उनकी सुरक्षा की व्‍यवस्‍था कराई जाएगी।
       कलेक्‍टर श्री श्रीवास्‍तव ने निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जिला चिकित्‍सालय में संविदा के 27 वार्डवॉय के पद रिक्‍त है, जिन्‍हें भरने की कार्यवाही करने के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देश दिए । उन्‍होंने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला चिकित्‍सालय में सुरक्षागार्डों की कमी को दूर करने हेतु रोगी कल्‍याण समिति एवं जिला रेडक्रॉस समिति से सुरक्षा गार्डों को नियुक्‍त करने की कार्यवाही करें। उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय के मेडीकल फार्मासिस्‍ट न होने पर उसकी व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश दिए । उन्‍होंने एनआरसी में साफ-सफाई एवं जीर्णोदार कार्य कराने के भी निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.व्‍ही.के.खरे, जिला चिकित्‍सालय के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे, आरएमओ श्री गुर्जर सहित कित्‍सगण आदि साथ थे ।Image result for shivpuri district hospital photos

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …