मंथन ेंन्यूज़ शिवपुरी ——–आओ सवारे शिवपुरी नाम से शिवपुरी के युवाओ दुआरा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत शिवपुरी के युवाओ दुआरा अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य शिवपुरी को बेहतर बनाने और अधिकारियो और कर्मचारियों को उनमे कर्तव्यों पर ध्यान डालने के लिए शुरू किया गया है -आओ सवारे शिवपुरी के युवाओ की टीम कलेक्टर निबास पर पहुँची कलेक्टर ने टीम का स्वागत करते हुए कहा अपनी शिवपुरी के तहत सकारात्मक रूप से शहर के युवाओं द्वारा शुरू की गयी पहल अनुकरणीय है और यकीनन इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। यह बात आज जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने युवाओं की इस पहल का शुभारंभ करते हुए अपने निवास पर कही। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव का युवाओं से कहना था की शिवपुरी मेंं विकास की कई योजनाओं का एक साथ क्रियान्वयन हो रहा है जिसके कारण निश्चिततौर पर आमजन को कुछ परेशानियां हुई हैं। आने वाले दिनों में यकीनन शिवपुरी खूबसूरती, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं वाला अनुपम जिला होगा। मुझे खुशी है कि नववर्ष के प्रारंभ से युवाओं की एक टीम ने यह सकारात्मक पहल शुरू की है। इस जिले को संवारने के लिए मैं संकल्प लेता हूँ कि अतिरिक्त प्रयास और अतिरिक्त श्रम करने से भी पीछे नहीं हटूंगा। कलेक्टर श्रीवास्तव ने युवाओं की इस टीम को उनके द्वारा हाल ही मेंं बनवाया गया शिवपुरी के पर्यटन स्थलों को दर्शाता हुआ कैलेंडर भी भेंट किया एवं विकास की तमाम योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। आओ सवारें अपनी शिवपुरी के तहत युवाओं ने भी उन्हें फूलों का गुलदस्ता व संकल्प दिवस का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके बाद युवाओं की यह टीम पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे के निवास पर पहुंची और उन्हें फूलों का गुलदस्ता व सम्मान पत्र भेंट किया। इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने भी संकल्प लिया कि वे सुरक्षा के मुद्दे पर कभी भी अपने अतिरिक्त प्रयास करने से पीछे नहीं हटेंगे उनका कहना था कि युवाओं की यह सकारात्मक पहल वास्तव में अनुकरणीय है और मैं स्वयं शिवपुरी को संवारने और निखारने के प्रयासों में व्यक्तिगत रूप से भी भागीदारी करूंगा। इस टीम ने एसपी बंगले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों, दरबान सहित अन्य कर्मचारियों का भी फूल व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इसके अलावा युवाओं की इस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर आरके प्रजापति, तहसीलदार नवनीत शर्मा, खाद्य अधिकारी श्री प्रजापति, दस्यु उन्मूलन मेंं लगी एडी टीम सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का भी फूल व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। एसडीमए श्री उपाध्याय ने युवाओं की टीम को शहर के कई मंदिरों के विकास की स्थिति से भी अवगत कराया। संस्था सदस्यों का कहना था कि संकल्प सप्ताह के रूप में यह मुहीम निरंतर जारी रहेगी जिसके तहत प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, चिकित्सा तंत्र, नगरीय निकाय तंत्र, शिक्षा महकमा, समाजसेवी, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधियों व उन सभी लोगों का सम्मान किया जायेगा जो शहर के विकास मेंं कहीं भी अपनी कोई भी भूमिका रखते हों या रख सकते
बॉक्स
क्या है सम्मान पत्र
आओ सवारें अपनी शिवपुरी के तहत 1 जनवरी शिवपुरी के जन्मदिवस के दिन से शुरू की गई युवाओं की इस सकारात्मक पहल में एक सम्मान पत्र दिया जाता है जिसमें लिखा है कि- 97 साल की इस शिवपुरी को पहले से और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आपकी भूमिका अति महत्वपुर्ण है। हम प्रत्यक्ष में आपको सम्मानित करते हुए आपसे यह आशा करते हैं कि आप जहाँ भी, जैसे भी, जिस पद पर भी आसीन हैं अपने कर्तव्य के निर्वाहन में पहले से अधिक ऊर्जा लाकर इस नगरी के पुनरुथान मेंं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। आपके प्रयासों से यह वर्ष शिवपुरी के इतिहास में स्वर्णाक्षरों मेंं दर्ज होगा इसी आशा के साथ साधुवाद, आभार।
बॉक्स
सफाईकर्मियों का भी किया सम्मान
आओ सवारें अपनी शिवपुरी की टीम का उद्देश्य हर उस तबके का सम्मान करना है जिस की शहर के विकास मेंं कहीं भी कैसी भी भूमिका है। इसी के तहत युवाओं की इस टीम ने नगरपालिका के उस सफाई दस्ते का भी गुलाब का फूल और सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। सफाई दस्त भी खुद का सम्मान पाकर प्रसन्न हुआ और युवाओं की मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
Manthan News Just another WordPress site
