प्रश्न का सही उत्तर देने वाले छात्रों को मिलेगा ईनाम
स्कूल शिक्षा विभाग प्रारंभिक कक्षाओं के छात्रों में पढ़ने की क्षमता को विकसित करने के लिये एक जनवरी 2017- रविवार से ‘ सुनो कहानी ‘ शीर्षक से एक साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।कार्येक्रम का उद्देश्यए प्रतिभा देना है कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को प्रात: 10.35 से 10.50 तक आकाशवाणी विविध भारती केन्द्र भोपाल, इंदौर और जबलपुर से किया जायेगा। कहानी के प्रसारण के अंत में उदघोषक द्वारा कहानी को केन्द्रित करते हुए सवाल पूछा जायेगा। कक्षा एक से 8 तक के छात्र उसका लिखित उत्तर अगले दिन सोमवार को शाला शिक्षक को सौंपेगे। प्रधान शिक्षक द्वारा सर्वश्रेष्ठ उत्तर का चयन किया जायेगा। चयनित छात्र का उत्तर मंगलवार तक ई-मेल के माध्यम से प्रधान शिक्षक द्वारा sunokahanimp@gmail.com पर भेजा जायेगा। राज्य स्तर पर चयनित पाँच छात्रों को प्रति सप्ताह 100 रुपये मूल्य की पुस्तकें उनके घर के पते पर भेजी जायेंगी।
साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम के संबंध में आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
Manthan News Just another WordPress site
