Breaking News

सीएम ने मंत्रियों से कहा- अपने विभागों को बनाएं कैशलेस –

मंथन न्यूज़ भोपाल –मंत्रीमंडल की बैठक सीएम ने नर्मदा सेवा यात्रा की समीक्षा की। यात्रा को शुरू हुए अब तक 9 दिन हो चुके है, जिसमें से 5 दिन सीएम भी यात्रा में शामिल हुए थे। सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों को कैशलेस बनाने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी वित्तमंत्री जयंत मलैया को सौपी गई है। बैठक में 56 अशासकीय स्कूलों को सरकारी करने को हरी झंडी दे दी गई। इसके लिए सरकार पर हर साल 12 करोड़ रुपए खर्च आएगा। 28 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम होंगे।
vallabh bhawan cashless mp 20161219 131641 19 12 2016

इस दौरान सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे। सुवासरा में बनने वाली सौर ऊर्जा परियोजना से एनटीपीसी बिजली खरीदेगी। इसी के साथ बैठक में दतिया के मेडिकल कॉलेज के लिए 1685 पदों को मंजूरी दे दी गई। सीएम ने जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश 
जेल विभाग की मंत्रालय में समीक्षा के दौरान सीएम ने प्रदेश की जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की एक जेल हाई सिक्युरिटी वाली अंडा जेल बनेगी। बस्ती के बीच जेलों को बाहर शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनेंगे

–                                पूनम पुरोहित 

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …