Breaking News

सीएम ने जारी किया सेवा यात्रा का एजेंडा

मंथन न्यूज़ –सीएम ने जारी किया सेवा यात्रा का एजेंडा।****

नर्मदा सेवा यात्रा एक लक्षित परिणामोन्मुखी मिशन है। देश में अब तक के नदी सरंक्षण से जुड़े सभी अभियानों से ये जुदा इसलिये है क्योंकि इस सरकार प्रायोजित अभियान की कमान हितबद्ध लोगो के हाथों में न की सरकारी तंत्र के। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गंगा सफाई अभियान के पूर्ववर्ती सरकारों के अनुभवों से बहुत अच्छी तरह परिचित हैं इसलिये वे नही चाहते की कोई कोर कसर शेष रहे यही कारण है कि वे लगातार इस सेवा यात्रा पर खुद एक हितबद्ध नर्मदासेवी की तरह नजर रखे हुए है


8 दिन की यात्रा में वे खुद 3 दिन शामिल होकर अपनी निजी प्रतिबद्धता को स्वयंसिद्ध कर चुके है। जनभागीदारी की महत्ता को वे हर मोके पर प्रतिपादित कर ही रहे है। यात्रा को लेकर कतिपय पर्यावरणविदों द्वारा जो प्रलाप किया गया है वह जमीनी हकीकत से काफी दूर होकर सस्ती लोकप्रियता और विरोध के लिये विरोध की मानसिकता पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि नर्मदा सेवा यात्रा एक दीर्धकालिक लक्षित कार्ययोजना है जो हर कीमत पर सफल होनी है। पिछले दिनों सरकार के स्तर पर हों सकने वाली कार्यवाही का ब्ल्यू प्रिंट जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ लक्ष्य निर्धारित किये है।।

(1) नर्मदा जी के उद्गम स्थल अमरकंटक पहाड़ पर चालू बॉक्साइट की खदान से उत्खनन बन्द कर दिया गया है।। (२)नर्मदा जी में मशीनों से रेत का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। (3)नर्मदा जी के तटवर्ती कस्बो में अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट यात्रा के दौरान ही निर्मित हो रहे है।लगभग सभी चिनिहित स्थानो पर 144 दिनों में ट्रीटमेंट प्लांट के भूमिपूजन होंगे। अमरकंटक में प्लांट का काम आरम्भ हो चूका है।(4)नर्मदा जी के सभी तटवर्ती कस्बे,ग्राम ,शहर अगले 5 महीने यानी 11 मई तक खुले में शौच से मुक्त यानि ओडीएफ हो जाएंगे। ये काम भी आरम्भ हो चूका है।। (5)सभी तटवर्ती गाँव कस्बे में मुक्तिधाम प्राथमिकता पर निर्मित हो रहे है ताकि नर्मदा किनारे होने वाले दाह संस्कार और जलदाह से नदी को मुक्ति दिलाई जा सके।। (6) यात्रा के दौरान ही सभी घाटों का जीर्णोद्धार पूरा कर लिया जाएगा।घाटों को ईको फ्रंडली बनाया जाएगा।। (7)हर घाट पर स्नान के बाद

पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …