शिवपुरी जिले के महुआखेड़ा गाँव में ऐर मध्यम सिंचाई परियोजना (सनघटा) में लिफ्ट एरीगेशन के माध्यम से सिंचाई के लिये जल्द ही डीपीआर तैयार होगा। इस संबंध में मंगलवार को भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी है। श्रीमती सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 325 करोड़ रुपये की लागत से 9 हजार 950 एकड़ भूमि पर इस परियोजना से 70 गाँव को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी ने भी इस परियोजना के लिये डीपीआर बनाने की सहमति दी है।
		
Manthan News Just another WordPress site