Breaking News

भरी सर्दी में लोग हो रहे बूंद बूंद के लिये मोहताज जडा समवेल पर ताला

शिवपूरी में पानी की समास्या हल होने का नाम ही नही ले रही विधानसभा चुनाव के  बाद लोगो मे पानी की समास्या हल होने का विश्वास था वही नगर पालिका भी जनता को पानी पिलाने मेें  ना कामयाव शाबीत हो रही है जिससे जनता को पानी की गम्भीर समास्या से जूझना पड रहा है 10 साल से  लोग  सिंध नदी के पानी कि बॉट जोड रहै हैै !शिवपूरीवासियों के लिये जल समास्या कभी हल ना होने वाला मुद्दा बन गयी है !जल संकट को लेकर गर्मियो से पहले ही लोगो में आक्रोश दिखाई देने लगा है ताजा तशवीर बूधवार को शहर के घनी बस्ती इलाके पीएसक्यू लाईन में सामने आई जहॉ कर्मचारीयो की लापरवाही ओर मनमानी के चलते पानी की समास्या से परेशान एक सेकडॉ लोगो ने नाराज होकर समबैल मे ताला जडं दिया नाराज महिला ओर पुऱूष यहीं नहीं रूके उन्होने नगरपालिका ओर जनप्रदिनिधियो के मुर्दीवाद के नारे भी लगाये खबर लगते ही अध्यझ मुन्ना लाल कुशवाह भी मोके पर पँहुच गये लेकिन अध्यझ मुन्ना लाल कुुशवह मोके पर पहूच कर अधिकारीयो को फोन लगाते रहे पर किसी का फोन नहीं उठा नगर पालिका अध्यझ ने लोगो की बात तसल्ली से सूनी ओर समास्या का निराकरण की बात कही पर लोगो ने समास्या के समाधान को करने के लिये 2 दिन का अलटिमेटम दे दिया है लोगो ने कहॉ यदी 3 दिन में काम नही हूआ तो जनता सडको पर उतरेगी
नाराज लोगो ने कहॉ की उक्त समबैल में पेयजल आपूर्ति में कर्मचारी भेेदभाव करता है पिएसक्यू इलाके मे एक चरण में सप्लाई की जाती हैं जबकि ईमामबाडा सहित दूसरे झेत्रो में दो से तीन बार सप्लाई की जाती हैं लोगो का कहना है सम्वेल पर तैनात कर्मचारी नशेे मे धूर्त रहते है ओर जूए का फड. बना बैठे है उन्हें आम लोगो की समास्या से कोई सरोकार नही है7desshiv4 08 12 2016

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …