Breaking News

SBI के ATM से जल्द मिलेंगे 50 और 20 रुपए के नोट

मंथन न्यूज़ नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद पिछले करीब एक हफ्ते से देशभर में चल रही नकदी की दिक्कत के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने एक राहत भरी खबर दी है। जल्द ही एसबीआई अपने एटीएम से 20 और 50 रुपये के नोट निकालने की सुविधा देने जा रहा है। इस सुविधा के बाद ग्राहकों को एटीएम से 20 और 50 रुपए के नोट मिल सकेंगे। बैंक के इस फैसले से यकीनन उपभोक्ताओं को सुविधा होगी। इसके साथ ही आज से लोग एटीएम पर 2000 के नए नोट भी निकाल सकेंगे।


राहत की खबर: SBI के ATM से जल्द मिलेंगे 50 और 20 रुपए के नोट

एसबीआई की अध्यक्ष अरुणधति भट्टाचार्या ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भीड़ कम होते ही बैंक 50 और 20 रुपये वितरित करना शुरू कर देगा। गौर हो कि केंद्र सरकार ने एक दिन में चार हजार की बजाए 4500 रुपये निकालने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा सरकार ने पुराने नोटों की वैधता और 10 दिन के लिए बढ़ा दी है।
अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। रविवार को पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया। 8 नवंबर की रात से मोदी सरकार के फैसले के बाद 500 और 1000 के नोट अब अमान्य हो गए है जिन्हें 30 दिसंबर तक बैंक और डाकघरों में बदलर नए नोट लिए जा सकते हैं।
                                                                                पूनम पुरोहित 

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …