Breaking News

जुए में हार गया था 600 रुपए तो साथी की कर दी थी हत्या !

शिवपुरी – कोतवाली पुलिस ने सुधीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कन्हैया पुत्र कमललाल कुशवाह ने सुधीर की हत्या महज 600 रुपए के लिए की थी। आरोपी और सुधीर दोनों ने जुआ खेला और आरोपी जुए में 600 रुपए हार गया था, जो उसने सुधीर से वापस मांगे, लेकिन सुधीर ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और कन्हैया ने गुस्से में सुधीर गला दबाकर हत्या कर दी। सुधीर खटीक ग्वालियर बायपास पर बसों में सवारी बैठाने का काम करता था और ग्वालियर बायपास पर ही कन्हैया कुशवाह केले का ठेला लगाता था। 30 अक्टूबर को सुधीर और कन्हैया दोनों जुआ खेलने के लिए गोदाम के पीछे गए, जिन्हें कुछ लोगों ने देखा था, जिसके बाद पुलिस ने कन्हैया से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जुए में 600 रुपए हार गया था और जब उसने सुधीर से कहा कि वह उसे पैसे वापस दे दे और वह 50-50 रुपए का उसके पैसे चुका देगा, लेकिन सुधीर नहीं माना, जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए पत्थर पटककर उसका चेहरा बिगाड़ दिया और जेब से पैसे निकाले और मोबाइल भी ले गया एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने बताया कि 17 मार्च को कन्हैया व उसके साथियों के द्वारा एक टवेरा गाड़ी को लूटा था, जिसमें कन्हैया नाबालिग था और उसका केस बाल न्यायालय में विचाराधीन है
Image result for shivpuri kotwali pic

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …