एमपी के बैतूल में 62वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को जर्जर हो चुके रिंग में उतरने के लिए मजबूर किया गया, जिससे कई खिलाड़ी जख्मी हो गए. खिलाड़ियों के जख्मी होते ही जमकर हंगामा खड़ा हो गया.
दरअसल, जिले के एकमात्र रोलर स्केटिंग रिंग में राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट आयोजित किया जाना था. स्केटिंग रिंग में जगह-जगह गड्ढे होने और उधड़ी हुई सतह के कारण कई खिलाड़ी घायल हो गए.
प्रदेश के सात संभागों से आए 350 खिलाड़ियों के परिजनों और कोच ने इस रिंग को खिलाड़ियों के लिये असुरक्षित मानते हुए टूर्नामेंट के बहिष्कार तक की धमकी दे डाली.
इस बीच जब उद्घाटन समारोह में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल पहुंचे तो खिलाड़ियों के परिजनों ने उन्हें घेर लिया और खूब खरी खोटी सुनाई. इस दौरान विधायक लोगों को शांत करने की कोशिश करते रहे.
पूरी घटना से नाराज विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए लेकिन अधिकारियों के पास इसका भी कोई जवाब नहीं था.
गौरतलब है कि बैतूल में आठ साल पहले पांच लाख की लागत से स्केटिंग रिंग बनाया गया था. तब से लेकर अब तक हर साल इस रिंग के रखरखाव को लेकर लाखों का बजट पास किया जाता है. बावजूद इसके ये स्केटिंग रिंग की हालत खराब होती जा रही है.
पूनम पुरोहित