सागर और खरगौन लोकसभा सीट की समीक्षा
यह बात कमलनाथ ने सागर व खरगौन लोकसभा सीट समीक्षा बैठक में कही। यहां सागर व खरगौन के सारे विधानसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद प्रत्याशी सहित अन्य क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कमलनाथ ने एक-एक करके सबसे उनकी समस्याएं पूछीं। सबसे पहले लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि यह पार्टी के लिए बेहद अहम है। इसमें जीते तो ही आगे ठीक रहेगा। जो चुनाव नहीं जीतता है, वो फिर मुझे अपना मुंह नहीं दिखाए। कमलनाथ ने यह भी कहा कि सर्वे करा चुका हूं। आपके यहां क्या कमियां हैं, मुझे पता है। उन्होंने क्षेत्रीय सर्वे रिपोर्ट के बारे में भी बताया। फिर कहा कि सागर कमजोर स्थिति में हैं, जबकि खरगौन कुछ बेहतर है। यह स्थिति बदलनी चाहिए और दोनों मजबूत स्थिति में आना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी आप लोगों की है।
पर्ची पर लिखवाए नाम
कमलनाथ ने सभी मौजूद नेताओं को कहा कि एक-एक करके पर्ची पर अपने पसंद के प्रत्याशी का नाम लिखकर दे दें। सभी ने पर्चियां दीं, तो कमलनाथ ने मुस्कराकर कहा कि सर्वे के आधार पर फैसला करूंगा। आप लोग पूरी तैयारी से जुटो, टिकट किसी को भी मिले, लेकिन मुझे गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
कर्जमाफी पर फोकस
बैठक में कमलनाथ ने कर्जमाफी पर भी फोकस रखा। उन्होंने कहा कि जनता में समझाओ कि कर्जमाफी कितना बड़ा कदम है। इसका फायदा पार्टी को मिलेगा, इसलिए इसे बेहतर तरीके से बताया जाए। यह बड़ा टॉस्क है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं पर गड़बड़ी होती है, तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए।