महाविद्यालयों में स्नातक तक यूनिफार्म लागू करने पर विचार उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि सबकी सहमति से महाविद्यालयों में स्नातक तक यूनिफार्म लागू करने पर विचार किया जा रहा है। श्री पवैया आज यहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्राज्यीय शिविर का समापन कर रहे थे।
मंत्री श्री पवैया ने कहा कि छात्रों में अनुशासन और समानता की दृष्टि से समान वेशभूषा एक प्रभावी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. राष्ट्र के लिये व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण काम कर रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने कहा कि कोई देश आबादी के कारण बड़ा और महान नहीं होता और न ही झण्डा बदलने से देश बदल जाता है। देश के लिये जीने वाले कितने लोग हैं, इस पर राष्ट्र की समृद्धि और महानता निर्भर होती है। एन.एस.एस. जिस तरह स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को सामने रखकर छात्रों में अनुशासन और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण करने का कार्य कर रही है, इसे और भी व्यापक-स्तर पर करने की जरूरत है।
Manthan News Just another WordPress site
