Breaking News

राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता सागर और भिण्ड में करेंगे योजनाओं की समीक्षा


Image result for umashankar gupta

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 20 अक्टूबर को सागर में एवं 21 अक्टूबर को भिण्ड में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। श्री गुप्ता 20 अक्टूबर की सुबह भोपाल से सागर जायेंगे।

राजस्व मंत्री 20 अक्टूबर की शाम सागर से ग्वालियर जायेंगे। वे 21 अक्टूबर की सुबह ग्वालियर से भिण्ड जायेंगे। श्री गुप्ता 22 अक्टूबर की सुबह भोपाल पहुँचकर इंदौर जायेंगे। इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के बाद शाम को भोपाल लौटेंगे। श्री गुप्ता 23 अक्टूबर को गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात में भोपाल लौटेंगे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …