|
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 8 से 12 अक्टूबर तक दतिया और ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा 8 अक्टूबर को दतिया में दशहरा तैयारियों का जायजा लेकर डॉ. मिश्रा रामलीला समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा 9 अक्टूबर को दतिया में उज्जवला योजना के नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। इसी दिन साईकिल वितरण और अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जनसंपर्क मंत्री 10 अक्टूबर को दतिया में स्वास्थ्य शिविर में और डबरा में विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा 11 अक्टूबर को दतिया में सड़क निर्माण के भूमि-पूजन और दशहरा मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दतिया नगर एवं ग्राम बड़ौनी में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे। जनसंपर्क मंत्री 12 अक्टूबर को ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा इसी शाम दतिया में मोहर्रम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि में भोपाल लौटेंगे।
|
|
Manthan News Just another WordPress site
