जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि त्यौहार चाहे हिन्दुओं के हो या मुसलमानों के, दतिया में सभी त्यौहार मिल-जुलकर मनाने का रिवाज है। एक दूसरे का त्यौहार मनाने की गंगा-जमुनी तहजीब दतिया की विशेषता है। डाँ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में ग्यारह दिवसीय रामलीला का शुभारंभ कर रहे थे। शुभारंभ राम दरबार की आरती से हुआ। आरती में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया। आरती के बाद श्री सत्तार बाबा ने संस्कृत में रामचंद्र जी की स्तुति प्रस्तुत की।
Manthan News Just another WordPress site
