शिवराज सिंह चौहान ने पूछा- मध्य प्रदेश में सरकार कौन चला रहा?
शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कंफ्यूज है और तथ्यों के आधार पर बात करने वाले मंत्रियों को दबाने की कोशिश हो रही है
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अजीब हालात हैं, सीएम कौन है सरकार कौन चला रहा है. कांग्रेस में सिर्फ कंफ्यूजन है. मंदसौर गोलीकांड और नर्मदा किनारे पेड़ लगाने के मामले में रिपोर्ट को लेकर मंत्रियों के अफसरों पर ठीकरा फोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधा है.
शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कंफ्यूज है और तथ्यों के आधार पर बात करने वाले मंत्रियों को दबाने की कोशिश हो रही है. हम विपक्ष में हैं कुछ भी आरोप लगा सकते हैं. सरकार में रहकर मंत्री तथ्यों के आधार पर ही बात करते हैं. उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट करना होगा कि सरकार कौन चला रहा है. क्योंकि ऐसे कंफ्यूजन से प्रदेश की व्यवस्था बिगड़ेगी.
दिग्विजय के मंत्रियों को सदन में पेश की रिपोर्ट पर शिवराज ने कहा कि संवैधानिक पद पके बैठे मंत्रियों पर दादागिरी करना उन्हें डांटना या जोर जबदस्ती करना ठीक नहीं. मंत्री पार्टी के नही होते पूरे प्रदेश के होते हैं. वहीं कमलनाथ से पहले दिग्विजय के मंत्रियों के बयान पर नाराजगी दिखाने पर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि एमपी में अजीब हालात हैं मुख्यमंत्री कोई और है और ऊपर से आदेश कोई और देता है.
बता दें कि प्रदेश में क्लीन चिटों के दौर के बाद से ही विपक्ष लगातार कमलनाथ सरकार पर हमलावर है. बुधवार को विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है. मंत्रियों को बुलाकर पीसीसी में डांटा जा रहा है. पीसीसी से अप्रूव होने का बाद जवाब बन रहे हैं.