अमेरिका, रूस, फ्रांस, इजरायल, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और भूटान जैसे पड़ोसी देशों सहित दुनिया के 40 से अधिक देशों ने भारत का समर्थन किया।
क्राइस्टचर्च। पुलवामा हमले पर भारत को आंतक के खिलाफ दुनिया भर के देशों से समर्थन मिल रहा है। अब इस कड़ी में आतंक के खिलाफ भारत को न्यूजीलैंड का समर्थन मिल रहा है। न्यूजीलैंड की संसद ने पुलवामा हमले के खिलाफ भारत के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया है। इससे पहले फ्रांस ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र में मौलाना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लेकर आएंगे।
इजरायल ने कहा कि वह जांच में सहयोग के लिए तैयार है और उसने बिना शर्त भारत को हर तरह की मदद देने की पेशकश भी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को भयावाह करार देते हुए कहा कि उनके पास रिपोर्ट्स हैं और वह सही वक्त आने पर बयान देंगे। उधर, रूस ने भी हर संभव मदद देने की घोषणा की है।
इसके अलावा सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और भूटान जैसे पड़ोसी देशों सहित दुनिया के 40 से अधिक देशों ने भारत का समर्थन किया है। बताते चलें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकवादी हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। इस आतंकवादी हमले के बाद यह मांग जोर पकड़ रही है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ अभियान के लिए इजराइल द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके पर गौर करना चाहिए।
इजरायल ने की बिना शर्त मदद की पेशकश
इजरायल ने भारत को विशेष रूप से आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए बिना शर्त मदद की पेशकश करते हुए जोर दिया है कि उसकी सहायता की कोई सीमा नहीं है। इजराइल का यह आश्वासन इस बढ़ती मांग की पृष्ठभूमि में खासा महत्वपूर्ण है कि सरकार आतंकी हमलों से निपटने की इजराइली पद्धति पर विचार करे।
इजराइली सेना अपनी सटीक और त्वरित कार्रवाई के लिए दुनिया में मशहूर है। इजराइल के नवनियुक्त राजदूत डॉ रॉन मलका ने कहा कि भारत को अपनी रक्षा के लिए जो आवश्यकता है, उसकी कोई सीमा नहीं है। हम अपने करीबी मित्र भारत को विशेषतौर पर आतंकवाद के खिलाफ बचाव करने में मदद करने के लिए तैयार हैं क्योंकि आतंकवाद विश्व की समस्या है, न कि सिर्फ भारत और इजराइल की।
उन्होंने जोर दिया कि दुनिया को सहयोग कर आतंकवाद से लड़ना चाहिए और इसे खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इसलिए, हम भारत की मदद करते हैं, अपनी जानकारी साझा करते हैं, अपनी तकनीक साझा करते हैं क्योंकि हम वास्तव में अपने महत्वपूर्ण मित्र की मदद करना चाहते हैं।
Pulwama Attack : चौतरफा घिरता जा रहा पाक, फ्रांस व इजरायल के बाद न्यूजीलैंड भारत के साथ
Pulwama Attack : चौतरफा घिरता जा रहा पाक, फ्रांस व इजरायल के बाद न्यूजीलैंड भारत के साथ