भोपाल। जनजातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि स्वरूप संविदा कर्मियों को शीघ्र नियमित किये जाने का आश्वासन दिया। श्री मरकाम ने आज प्रदेश के हड़ताली संविदा कर्मियों से यादगार-ए-शाहजहाँनी पार्क में मुलाकात की।
जनजातीय कार्य मंत्री एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने के लिए गठित समिति के सदस्य श्री मरकाम ने संविदा कर्मियों को मुख्यमंत्री की भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने की कार्यवाई शीघ्र प्रारंभ की जायेगी। समिति इस संबंध में अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही सरकार को प्रस्तुत करेगी।
मंत्री श्री मरकाम ने संविदा कर्मियों को एकता, अखंडता और देशहित में कार्य करने की शपथ दिलवाई। इसके साथ ही नशे की बुराईयों के बारे में बताते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।
Manthan News Just another WordPress site
