केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट जनहितैषी एवं लोकोपकारी है,इस गाँव गरीब मजदूर किसान तथा आम आदमी के हित की चिंता की गई है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्येय सबके साथ सबका विकास का बजट है।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बजट ने किसानों,मजदूरों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों को पूरा किया है,पाँच लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के मध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है,मोदी सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के हित मे किये जा रहे विभिन्न अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रयासों की कड़ी में यह एक बड़ा निर्णय है।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 6000 रुपये वार्षिक, गायों के संरक्षण के लिये”राष्ट्रीय कामधेनु योजना”,मनरेगा के लिये 60हजार करोड़ की राशि,पशुपालन के लिये किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज का प्रावधान,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पेंशन एवं बीमा का प्रावधान इत्यादि इस बजट को गरीब हितैषी बनाते हैं ।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा देश की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने के लिये देश का रक्षा बजट बढ़ा कर तीन लाख करोड़ किया गया है,सैनिकों के लिये orop के लिये 35हज़ार करोड़ अभी तक खर्च किये जा चुके हैं।
मार्च 2019 तक सभी घरों में बिजली पहुंचने से हर घर रोशन हो सकेगा ।।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट भारत के विकास के लिये क्रांतिकारी साबित होगा,यह बजट जवानों की शान और किसानों की मुस्कान बढ़ाने वाला साबित होगा।।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेंद्र शर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म.प्र.)
Mo.9074600001
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …