– *कांग्रेस नेताओं ने जब प्रोटोकॉल तोड़ा तो अफसरों ने भी डर के मारे उन्हें नहीं रोका*
– *शिवपुरी में झंडा वंदन के दौरान दिखा अलग ही नजारा*
*शिवपुरी।*
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कांग्रेसियों ने प्रोटोकॉल का कोई ध्यान नहीं रखा। शनिवार को जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मंच पर झंडा वंदन के लिए पहुंचे तो कलेक्टर और एसपी के साथ कांग्रेस नेता भी उस मंच पर पहुंच गए यहां पर प्रभारी मंत्री को झंडा वंदन करना था। प्रभारी मंत्री श्री तोमर के पीछे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी, शिवपुरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा सहित अन्य कांग्रेसी मंच पर पहुंच गए और खड़े रहे। जबकि गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रोटोकोल यह है कि झंडावंदन के दौरान मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर एवं एसपी रह सकते हैं लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस प्रोटोकॉल का कोई ख्याल नहीं रखा। कांग्रेस के जो नेता मंच पर खड़े थे उन्हें नियम अनुसार वहां खड़े रहने की कोई पात्रता नहीं थी। फिर भी वह प्रभारी मंत्री के साथ झंडावंदन के दौरान उनके पीछे खड़े नजर आए।