Breaking News

शिवराज को प्रदेश की जनता की नहीं, कुर्सी की याद सता रही है : कमलनाथ

भोपाल | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता की नहीं, कुर्सी की याद सता रही है। नाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्री चौहान को झुग्गी झोपड़ी वालों की याद आ रही है। चौहान गुरुवार को भोपाल स्थित भीमनगर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्थानीय रहवासियों से कहा था कि संबल योजना को लेकर सरकार की नियत में खोट है। चौहान ने कहा था कि संबल योजना बंद कर दी तो कांग्रेस को सरकार चलाना मुश्किल कर दूंगा। चौहान ने यह भी कहा था कि गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं भाजपा सरकार ने बनाई थी, उनमें वर्तमान सरकार बेईमानी कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना के लिए फंड नहीं मिल रहा है। 
इससे पहले शुक्रवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के स्विटजरलैंड स्थित दावोस में हुए सम्मेलन में भाग लेेने के बाद मुख्यमंत्री नईदिल्ली लौटे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश का नया इतिहास बनेगा। प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। निवेश के लिए स्वस्थ वातावरण निर्मित करना होगा। उन्होंने कहा कि बड़ी चुनौती रोजगार की है, रोजगार के अ‌वसर निवेश से ही पैदा होंगे। 

Check Also

MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू, एग्जाम से पहले ब्रह्मास्त्र बनेंगी ये ट्रिक्स, सभी जवाब अब रहेंगे याद

🔊 Listen to this MP Police Constable Exam: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की …