Breaking News

महागठबंधन/ शिवराज का तंज- यह बिना दूल्हे की घोड़ी, आखिर कितना आगे जाएगी?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मोदी और भाजपा की बाढ़ से बचने के लिए सभी विपक्षी दल एक पेड़ पर बैठ गए

शिवराज ने कहा- मप्र में लंगड़ी नहीं, बहुमत वाली शानदार सरकार बनाएंगे

नई दिल्ली. भाजपा ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में युवा विजय संकल्प महारैली की। इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव को लेकर बन रहे विपक्ष के महागठबंधन को बिन दूल्हे की बारात बताया। उन्होंने कहा, यह कितने आगे जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं।

घोड़ी पर कौन बैठेगा इसका कोई ठिकाना नहीं’

  1. शिवराज सिंह ने कहा, “सामने वाली सेना में सेनापति का पता नहीं, बाराती तैयार हैं। लेकिन घोड़ी पर कौन बैठेगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है? अगर इसपर 4-6 बैठ गए तो घोड़ी दुल्हन के पास पहुंचेगी भी या नहीं, इसका कोई ठिकाना नहीं।”
    1. पूर्व मुख्यमंत्री ने ममता की रैली का जिक्र करते हुए कहा- कल कोलकाता का दृश्य था, कई विपक्षी पार्टियां शामिल थीं। ये सब भाजपा और मोदी की बाढ़ से बचने के लिए एक ही पेड़ पर बैठ गए।
    2. शिवराज ने कहा, ”अलग-अलग स्वर सुनाई दे रहे हैं। कोई कहता है अबकी बार राहुल सरकार। कोई बंगाल से कहता है ममता सरकार। तो कोई उप्र से कहता है कि नहीं-नहीं अबकी बार मायावती सरकार। कोई आंध्र से कहता है बाबू सरकार। केजरीवाल भी मंच पर थे, वे पानी पी-पी कर कांग्रेस को कोसते थे, उनका जन्म ही कांग्रेस के विरोध से हुआ। ये सब मोदी से परेशान हैं।”
    3. मध्यप्रदेश में शानदार सरकार बनाएंगे- शिवराज

      पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्यप्रदेश का चुनाव अजीब हुआ। भाजपा को ज्यादा वोट मिले, लेकिन कांग्रेस को पांच सीटें ज्यादा मिलीं। सरकार वहां कांग्रेस की जरूर है, लेकिन बहुमत की नहीं है। आधी-अधूरी और लंगड़ी सरकार है। पता नहीं कितनी चले, कब गिर जाए? ऐसी सरकार चाहते तो हम भी बना लेते। लेकिन जब बनाएंगे, शानदार बहुमत की सरकार बनाएंगे।”

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …