Breaking News

नहीं थम रहा आवारा पशुओं की मौत का सिलसिला

अशोक विहार कॉलोनी में गाय का छोटा बछड़ा विगत 3 दिनों से बीमारी से जूझ रहा था अचानक तबीयत खराब होने पर कॉलोनीवासी निकेतन शर्मा ने तुरंत गौ सेवकों को सूचना दी जिसके तुरंत बाद उस बछड़े का उपचार किया गया लेकिन कुछ समय बाद डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया
बछड़े की मृत्यु का कारण पॉलिथीन का सेवन करने से बताया जा रहा है एक ओर जहां गाय को हिंदू संस्कृति में माता माना जाता है और लोग उन्हीं गाय के बछड़ों को आवारा हालत में छोड़ दिया जाता है और एक तरफ पॉलिथीन के सेवन से लगातार आवारा जानवरों की मृत्यु हो रही है
  *मुझे तुरंत खबर लगते ही मैं बछड़े के पास गया और वहां उसे पानी वगैरह पिलाकर वापस डॉक्टर लेने गया लेकिन वापस आने पर वह अपने दम टूट चुका था जब तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा यह सिलसिला बंद नहीं होगा*
एमडी गुर्जर
 गो सेवक
*जब मैंने सुबह बछड़े को वहां पर देखा मैंने उसे धूप में लिटाया और गौ सेवकों को संपर्क किया लोगों को समझना चाहिए गाय को हिंदू संस्कृति में हमारी माता माना जाता है और उन्हीं को बाद में आवारा पशु बना कर छोड़ दिया जाता है इन आवारा पशुओं के लिए जल्द से जल्द कोई व्यवस्था करवानी चाहिए नहीं तो यह सिलसिला बंद नहीं होगा शासन को आवारा जानवरों के लिए भी कड़ी से कड़ी व्यवस्था करनी चाहिए*
निकेतन शर्मा
कॉलोनीवासी

Check Also

शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से परेशान 16 वर्षीय बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से …