Breaking News

लोकसभा चुनाव/ चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते में कर सकता है तारीखों का ऐलान- सूत्र

लोकसभा के साथ कराए जा सकते हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव

कितने चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएं इस पर विचार कर रहा आयोग: सूत्र

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा

Manthannews.in
9907832876
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अभी आयोग इस बात पर विचार कर रहा है कि लोकसभा चुनाव कितने चरणों में कराया जाए? मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है।
 
सूत्रों ने बताया कि चरणों के निर्धारण के साथ आयोग यह भी तय करने में जुटा है कि चुनाव किस महीने में कराए जाएं? उम्मीद है कि मार्च के पहले हफ्ते में ही आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर देगा।
इन राज्यों में भी लोकसभा के साथ हो सकते हैं चुनाव
इस बात की भी संभावना है कि आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव संपन्न करा ले। आयोग लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर के चुनाव भी करा सकता है, क्योंकि वहां अभी राष्ट्रपति शासन लागू है। ऐसे में 6 महीने के भीतर वहां पर विधानसभा चुनाव कराया जाना जरूरी है।जम्मू-कश्मीर विधानसभा नवंबर 2018 में भंग की गई थी। यहां चुनाव कराए जाने की समय सीमा मई तक है। ऐसे में वहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि जटिल सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए ये चुनाव पहले भी हो सकते हैं। 

राज्य विधानसभा का कार्यकाल
सिक्किम 27 मई 2019
आंध्र प्रदेश 18 जून 2019
ओडिशा 18 जून 2019
अरुणाचल 18 जून 2019

 लगातार बढ़ रहे हैं लोकसभा चुनाव के चरण
 

लोकसभा चुनाव शुरुआत/अंत चरण
2004 20 अप्रैल/10 मई 4
2009 16 अप्रैल/13 मई 5
2014 7 अप्रैल/12 मई 9

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …