कानपुर
प्रदेश में मजबूत जनाधार रखने वाला नेता छोङ सकता है समाजवादी पार्टी-*
विदित हो कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने न्यूज18 पर एक डिबेट के दौरान राजपूत समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी की थी कि राजपूत मुगलों व अंग्रेजों के गुलाम थे। जिस वजह से क्षत्रिय समाज काफी आक्रोशित हो गया है। इसी के तहत देश के राजपूत समाज में अच्छी पैठ रखने वाले गजेन्द्र सिंह राजावत जो कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संघठन मंत्री भी हैं उन्होने सुनील यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने फेस बुक ओर सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं गजेन्द्र सिंह राजावत समाजवादी पार्टी में छात्रसभा के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर भी रहे हैं उन्होंने सोसल मीडिया के जरिए पार्टी नेत्रत्व को ऐलान कर दिया है कि यदि सुनील साजन ने माफी न मांगी तो पार्टी के सैकङो पदाधिकारियों व अपने हजारो समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ देंगे। उनका कहना है कि हम इतने सालों से बिनाभेदभाव पार्टी की सेवा कर रहे है लेकिन पार्टी प्रवक्ता द्वारा अपने पूर्वजों के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कानपुर जिला के गजेन्द्र सिंह राजावत क्षत्रिय जाति के अलावा भी अन्य सभी समाज में मजबूत जनाधार रखते हैं। यदि वो पार्टी छोङते हैं तो निसंदेह समाजवादी पार्टी को बङा नुकसान होगा।
Manthan News Just another WordPress site