Breaking News

डॉ नरोत्तम मिश्रा होंगे यूपी रवाना यू पी के लखनऊ से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

डॉ नरोत्तम मिश्रा होंगे यूपी रवाना
यू पी के लखनऊ से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद
  मंथन न्यूज़–मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी उत्तर प्रदेश के
लोकसभा सह प्रभारी बनाये जाने
के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के
लखनऊ जा रहे है।जहां वे लोकसभा चुनाव के संबंध में उत्तरप्रदेश के पार्टी के प्रदेश एवं स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे।। सबको पता है कि उत्तर प्रदेश देश की लोक सभा का सबसे बड़ा प्रदेश है और इसी प्रदेश से 80 सीटें है जिनपर जीत हासिल कर दिल्ली के ताज की राह आसान हो जाती है। डॉ नरोत्तम मिश्रा पर जिम्मेदारी बहुत बड़ी है नरेंद्र मोदी जी को 2019 मे प्रधान मंत्री का ताज पहनाने ओर देश में मजबूर नहीं मजबूत सरकार बनाने के दृष्टिगत  उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राज्य है।
ये सर्व विदित है कि डॉ नरोत्तम मिश्रा एककुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक बेहतरीन रणनीतिकार भी हैं और रणनीति में महारथ होने के चलते गुजरात चुनावों में डॉ मिश्रा ने लगभग सभी सीटो पर विजयश्री दिलवाई थी। इसी के चलते एक बार फिर नरेंद्र मोदी ,अमित शाह एवं केंद्रीय नेतृत्व ने डॉ नरोत्तम मिश्रा पर विश्वास जताते हुए उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उत्तर प्रदेश लोक सभा चुनावों का प्रभारी बनाया है।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …