मध्यप्रदेश में भाजपा की हार का कारण सवर्णों की नाराजगी को माना जा रहा है। नाराज सवर्णों ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बजाए नोटा में वोट किया। मध्यप्रदेश में भाजपा को कुल 41.3 फीसदी और कांग्रेस को 41.4 फीसदी वोट मिला है। जबकि नोटा के खाते में लगभग 1.5 फीसदी वोट गए। कुल 4,56,151 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में वोट दिया है। वहीं, मध्यप्रदेश में कई ऐसी सीटें थी जहां भाजपा की हार हुई है पर वहां भाजपा की हार के अंतर से ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं।
क्रमांक विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की जीत का अंतर नोटा को मिले वोट 1 बियाओरा 826 1481 2 दमोह 798 1299 3 ग्वालियर (दक्षिण) 121 1550 4 जबलपुर (उत्तर) 578 1209 5 गन्नौर 1984 3734 6 जोबाट 2056 5139 7 नेपानगर 1264 1575 8 मंधता 1236 1575 9 राजनगर 732 2484
मध्यप्रदेश में विधानसभा की 29 लोकसभा सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 27 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस के खाते में केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ को जीत मिली थी बाकि कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका था। मध्यप्रदेश में 19 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षितमध्यप्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं। इन 29 लाकसभा सीटों में 19 आनारक्षित, अनुसूचित जाति 4 और 6 सीटें अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित हैं। मध्यप्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सवर्ण वोटर ही हार-जीत तय करते हैं। कहा जाता है कि इन 14 सीटों पर सवर्ण जिस पार्टी की तरफ वोट करते हैं जीत उसी की होती है।
वर्ग आबादी सवर्ण 15 फीसदी ओबीसी 37 फीसदी एससी 16 फीसदी एसटी 23 फीसदी अन्य 09 फीसदी
क्षेत्र सवर्ण ओबीसी एससी एसटी अन्य मालवा निमाड 11 फीसदी 12 फीसदी 20 फीसदी 38 फीसदी 19 फीसदी मध्य 24 फीसदी 17 फीसदी 19 फीसदी 15 फीसदी 25 फीसदी ग्वालियर चंबल 28 फीसदी 32 फीसदी 21 फीसदी 08 फीसदी 11 फीसदी विंध्य 29 फीसदी 14 फीसदी 12 फीसदी 21 फीसदी 24 फीसदी बुंदेलखंड 18 फीसदी 26 फीसदी 20 फीसदी 12 फीसदी 24 फीसदी महाकौशल 22 फीसदी 18 फीसदी 09 फीसदी 31 फीसदी 20 फीसदी