भोपाल। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था परंतु आज चुनाव के नतीजे आने से पहले ही मुंह लटकाकर मतगणना से बाहर निकलते नजर आए।
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट पर हाल ही में उपचुनाव हुए थे। सीएम शिवराज सिंह ने इस सीट को जीतने में पूरी ताकत लगा दी थी परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया के गांव गांव जनसंपर्क ने शिवराज सिंह की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया। महेंद्र यादव यहां से विधायक चुने गए थे। 2018 के चुनाव में सिंधिया ने फिर से उन्हे टिकट दिया। 
कोलारस के यादव समाज में महेंद्र यादव का भारी विरोध था, बावजूद इसके उन्होंने ना केवल टिकट मांगा बल्कि सिंधिया को गारंटी दी कि वो जीतकर दिखाएंगे। इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान महेंद्र यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने एक जनसभा में ऐलान किया कि वो यह सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जीतेंगे। जीतते ही 16 दिसम्बर को इस्तीफा दे देंगे ताकि सिंधिया सीएम बन सकें।
Manthan News Just another WordPress site
				
		