जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1528 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के बाद शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में स्ट्रांग रूम बनाकर सारी ईव्हीएम मशीनें रखी गईं हैं। मतगणना वाले दिन तक ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने पीजी कॉलेज प्राचार्य को आदेश थमाया है। जिसमें छात्र-छात्राओं सहित पूरे स्टाफ के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में कक्षाएं संचालित करने को कहा है। इसी आदेश के साथ छात्र-छात्राएं सोमवार को जब कॉलेज पहुंचे तो उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया। अब पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार से कक्षाएं संचालित की जाना है। पीजी कॉलेज के बराबर पॉलिटेक्निक में स्थान उपलब्ध नहीं है। जिससे पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है। यानी आठ दिनों में स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज तक भागदौड़ करना पड़ेगी। हालांकि चुनाव परिणाम तक ईवीएम की सुरक्षा भी जरूरी है। वर्तमान में प्रदेश भर में ईवीएम को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में स्थानीय अधिकारी किसी भी सूरत में शिकायत की नौबत नहीं आने देना चाहते हैं। यही वजह रही कि 28 नवंबर को मतगणना के बाद ईवीएम कॉलेज में बनाए स्ट्रांग रूम में रख दीं और छह दिन बाद कॉलेज संचालन के लिए स्थान बदलने की याद आई।
परीक्षा फार्म भरने के लिए भटके छात्र-छात्राएं : पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बीएसएफ सहित अन्य पुलिस बल तैनात किया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र जब कॉलेज पहुंचे तो सुरक्षा में तैनात जवानों ने अंदर नहीं घुसने नहीं दिया। पूरे दिन छात्र-छात्राएं परेशान रहे। परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है, इसलिए यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। अधिकतर छात्र परीक्षा फार्म भरने के लिए भटके नजर आए।
पॉलिटेक्निक बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित करेंगे
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …