Breaking News

अब 5 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर हाथों-हाथ मिलेगा, पढ़िए कैसे | 

NEW DELHI: ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। कंपनी के मुताबिक, अब कोई भी ग्राहक 5 किलो का रसोई गैस Cylinder हाथों-हाथ खरीद सकता है। यानी ग्राहक को पैसे जमा करते ही 5 किलो का kitchen gas मिल जाएगा। अब ग्राहक को इंतजार करने की जरूरत नहीं।
कहां से खरीद सकते हैं सिलेंडर / Where can buy cylinders
IOC ने ट्वीट कर बताया है कि ग्राहक अपने शहर में इंडेन के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या प्वाइंट ऑफ सेल पर जाकर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। वो भी ऑन द स्पॉट।
एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं- No address proof
कंपनी के मुताबिक, 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए किसी एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है. पैसे दें, गैस ले जाएं।
क्या कीमत है / What is the price
आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत बिना सब्सिडी के 340 रुपये है।
कहां कराएं रिफिल / Where to refill
कंपनी के अनुसार, ग्राहक इंडेन के किसी भी सेलिंग प्वाइंट पर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं। यह सिलेंडर BIS प्रमाणित सिलेंडर है, जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …