मिजोरम विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. राज्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने बताया कि यहां शाम 5 बजे तक 71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखा गया और सुबह से ही लोग लाइन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जमा हुए थे.
28 Nov 2018, 5:43 PM IST
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएल कांताराव के मुताबिक शाम 6 बजे तक 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ, लेकिन यह आंकड़े अपडेट हो रहे हैं। तीन सीटों- बैहर, लांजी, परसवाड़ा पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग हुई, वहीं शेष 227 सीटों के लिए आठ बजे से 5 बजे तक वोट डाले गए। इस बार 65 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल 2907 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में उतरे। सीटों के लिहाज से मध्यप्रदेश को छह भागों में बांटा जा सकता है। ये हैं 1. मालवा-निमाड़: 15 जिले, 66 सीटें, 2 संभाग। 2. महाकोशल: 8 जिले, 38 विधानसभा, 1 संभाग। 3. ग्वालियर-चंबल: 8 जिले, 34 विधानसभा, 2 संभाग। 4. मध्य भारत: 8 जिले, 36 विधानसभा, 2 संभाग। 5. विंध्य: 7 जिले, 30 विधानसभा, 2 संभाग। 6. बुंदेलखंड: 6 जिले, 26 विधासनभा, 1 संभाग।
28 Nov 2018, 2:47 PM IST
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर दो बजे तक 34.99 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. मतदान के दौरान भिंड जिले के कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें आ रही हैं. भिंड के तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, लहार, अटेर के सभी उम्मीदवारों को जिला मुख्यालय में नजरबंद किया गया है.
28 Nov 2018, 2:40 PM IST
मध्य प्रदेश के भिंड के मेहगांव के मोहनपुरा पोलिंग बूथ 218 पर हुई फायरिंग में प्रदीप भदौरिया नाम के युवक को गोली लगी. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
28 Nov 2018, 1:37 PM IST
मिजोरम में दोपहर एक बजे तक 49 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत मतदान. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही है.
28 Nov 2018, 1:24 PM IST
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार विधानसभा के रायपुरा पोलिंग क्रमांक 39 और 40 पर ईवीएम मशीनें असामाजिक तत्वों ने तोड़ी. तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ के बाद मतदान रुका. भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
28 Nov 2018, 12:18 PM IST
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में तेजी देखने को मिल रही है. पहले चार घंटों में 7.68 लाख मतदाताओं में से करीब 29 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर दिया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखी जा रही है.
28 Nov 2018, 12:16 PM IST
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शुरुआती तीन घंटों में लगभग 21 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की खबरें हैं, जिन्हें बदला गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि शेष 227 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ.
28 Nov 2018, 12:00 PM IST
ग्वालियर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस नेता और राज्य प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी पार्टी सूबे में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में बदलाव का माहौल है….
28 Nov 2018, 11:57 AM IST
ईवीएम पर सवाल उठाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पूरे पांच साल अब कमलनाथ ट्वीट ही करेंगे. ईवीएम पर सवाल उठना ये साबित करता है कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. राकेश सिंह ने आज जबलपुर में वोट डाला.
28 Nov 2018, 11:17 AM IST
Madhya Pradesh Assembly Election Voting 2018: अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी के परिवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा….
28 Nov 2018, 10:50 AM IST
EVM में खराबी की खबरों के बीच मध्य प्रदेश में शुरुआती एक घंटे में 6.23 फीसदी मतदान. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल कांताराव ने बताया कि तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. पहले घंटे में 6.32 फीसदी वोट डाले गए. कांताराव ने माना कि प्रदेश के 100 मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायत आई है. इन मशीनों को आधा घंटे के भीतर बदल दिया गया.
28 Nov 2018, 10:42 AM IST
ईवीएम की खराबी पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई विधानसभाओं में ईवीएम खराबी का मामला सामने आया है. ईवीएम की खराबी चिंता की बात है. हमने चुनाव आयोग के सामने इस मामले को उठाया है. राज्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयुक्त के पास भी शिकायत भेजी है. हमने कहा है जल्द से जल्द खराब ईवीएम को बदला जाए.
28 Nov 2018, 10:18 AM IST
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में वोट डाला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. राज्य में बदलाव का माहौल है.
28 Nov 2018, 10:16 AM IST
छतरपुर जिले में कई बूथ पर EVM में खराबी की शिकायत आ रही है. अभी तक 7 से 8 मशीनों में खराबी की शिकायत मिली है.
28 Nov 2018, 10:13 AM IST
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश भर से बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन खराब व बंद की जानकारी सामने आ रही है. इससे मतदान प्रभावित हो रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गयी है. इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे? चुनाव आयोग अविलंब इस पर निर्णय ले. तत्काल बंद मशीनों को बदले.
28 Nov 2018, 9:39 AM IST
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुरहट के सांडा गांव में अपने घर में पूजा पाठ कर निकले. अजय सिंह ने कहा कि मैं सीटों की संख्या अभी नहीं बता सकता लेकिन मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. क्योंकि लोग शिवराज सिंह चौहान से परेशान हो चुके हैं.
28 Nov 2018, 9:37 AM IST
वोटिंग शुरू होते ही भोपाल और छिंदवाड़ा में EVM मशीनों में खराबी की शिकायत मिली. छिंदवाड़ा के 124 बूथ संख्या पर एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई. वहीं भोपाल के रसिदिया स्कूल में मतदाता ईवीएम मशीन खराब होने के चलते परेशान होते नजर आए.
28 Nov 2018, 9:30 AM IST
मध्य प्रदेश में कई मतदान केंद्रों पर EVM में खराबी. उज्जैन में दो, अलीराजपुर में 11 और बुरहानपुर में दो ईवीएम मशीन बदली गई. मंदसौर में 10 ईवीएम मशीन में खराबी देखी गई. जिसमें से पांच को बदला गया है और पांच को ठीक किया गया है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है.
28 Nov 2018, 9:25 AM IST
ध्य प्रदेश के राघौगढ़ में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने वोट डाला. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि यहां कोई टक्कर नहीं है बस जीत का मार्जिन बढ़ाना है. उन्होंने गुटबाजी पर कहा कि मेरे पिताजी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कोई मतभेद नहीं है. जीत के बाद पार्टी तय करेगी की मुख्यमंत्री कौन होगा. सीएम पद के लिए कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है.
28 Nov 2018, 9:04 AM IST
मध्य प्रदेश के गुना में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत. बमौरी के परांठ गांव के मतदान केंद्र पर तैनात थे.
28 Nov 2018, 8:52 AM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताया. चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने भी मतदान किया. चौहान ने भरोसा जताया कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी. बुधनी में चौहान का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव से है.
28 Nov 2018, 8:39 AM IST
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में वोट डाला. इसी विधानसभा सीट से सिंधिया उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने यहां से उनके मुकाबले सिद्धार्थ लाडा को उम्मीदवार बनाया है.
28 Nov 2018, 8:37 AM IST
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में जनता मतदान कर रही है. कांग्रेस के क्या काम किये हैं, यह जनता जानती है. सूबे में सत्ता विरोधी लहर नहीं है.
28 Nov 2018, 8:20 AM IST
मध्य प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. हम आपको उन विधानसभा सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली हैं. आइए उन सीटों पर नजर डालते हैं….
28 Nov 2018, 8:09 AM IST
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमें सूबे की जनता पर पूरा भरोसा है. वे साधारण और ईमानदार लोग हैं और उन्हें बीजेपी ने लंबे समय तक लूटा.
28 Nov 2018, 8:05 AM IST
मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोट डालने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने पूजा की और कहा कि फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी औ जनता का कल्याण होगा.
28 Nov 2018, 7:51 AM IST
Madhya Pradesh (MP) Assembly Election 2018: इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं….
Manthannews.in
28 Nov 2018, 7:51 AM IST
Mizoram Assembly Election 2018: साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी….
Manthannews.in
Madhya Pradesh (MP) and Mizoram Election Voting LIVE: मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. आज मतदान के दौरान मध्य प्रदेश में करीब 100 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की भी है. मध्य प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे शिवराज सिंह चौहान को इस बार कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. वहीं मिजोरम में फिलहाल कांग्रेस सत्तारूढ़ है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मध्य प्रदेश और मिजोरम में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. शाम 5 बजे तक 65.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल कांताराव ने कहा कि कुल मिलाकर ईवीएम की 100 मशीनों को गड़बड़ी के बाद बदला गया. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी उपयोग में लाए जा रहे हैं.