Breaking News

*वृद्ध जनों का आशीर्वाद आशीर्वाद प्राप्त कर युवाओं ने मनाया गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व*

शिवपुरी -आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शहर के युवाओं ने वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धों के साथ गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया! युवाओं ने बताया कुछ लोग अपने मां बाप को अकेला छोड़ देते हैं जो असली गुरु होते हैं और आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना किसी गुरु के आशीर्वाद प्राप्त करने से कम नहीं है! युवाओं ने बताया हम पहले भी वृद्ध माता-पिता  के साथ त्यौहार मनाते आए हैं और आगे भी मनाते जाएंगे यहां आकर हमें एक अलग ही खुशी महसूस होती है! युवाओं में मुख्य रूप से शिवम दुबे,निकेतन शर्मा,अभिषेक शर्मा एवं उनके समस्त साथी उपस्थित रहे

Check Also

शिवपुरी बस टर्मिनल पर चोरी की घटना, CCTV में कैद हुए चोर

🔊 Listen to this शिवपुरी बस टर्मिनल पर चोरी की घटना, CCTV में कैद हुए …